
जिला अध्यक्ष सिकरवार ने कहा कि गुना और राजगढ़ लोकसभा की जीत हमारे लाखों-लाख पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम की पराकाष्ठा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गरीब कल्याण की योजनाओं का नतीजा है।
नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पीएम मोदी को एनडीए दल का नेता चुन लिया गया है। कल वे पीएम पद की शपथ लेंगे। इसी क्रम में गुना भाजपा के नेताओं ने पीएम मोदी को तीसरी बार एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने का जश्न मनाया। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया। इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक गोपीलाल जाटव द्वारा किया गया लंगड़ी डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संसदीय दल का तीसरी बार नेता चुने जाने पर भाजपा कार्यक्रताओं में उत्साह है। इसी को लेकर पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सिकरवार के साथ भाजपा कार्यक्रताओं द्वारा जोश और उत्साह के साथ आतिशबाजी की गई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाकर, एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर जश्र मनाया गया।
जिला अध्यक्ष सिकरवार ने कहा कि गुना और राजगढ़ लोकसभा की जीत हमारे लाखों-लाख पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम की पराकाष्ठा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गरीब कल्याण की योजनाओं का नतीजा है।