
MP News: कटनी में सवारी उतार रही ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। मामला बड़वारा थाना क्षेत्र के अमाड़ी ग्राम के पास का बताया गया है।
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मामला बड़वारा थाना क्षेत्र के अमाड़ी ग्राम के पास का बताया गया, जहां 12 लोगों से भरी ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए पूरी ऑटो को पलटा दिया है।
पौनिया निवासी रंगोबाई चौधरी ने बताया कि वो सभी कटनी मजदूरी करने आए हुए थे, वापस घर लौटते वक्त बड़वारा थानांतर्गत ग्राम अमाड़ी के पास सवारी उतारने रुकी ऑटो को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। हादसे के वक्त 3 गांव के 12 लोग सवार थे, जो सड़क हादसे में घायल हो गए हैं, जिसमें गंभीर चोट रंगो बाई चौधरी, बिरन आदिवासी, अजय कोरी, घनश्याम सिंह, ज्ञानी भूमिया और सोमवती भूमिया को आई। जिन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अन्य यात्रियों को समान्य चोटें आई थी।
पुलिस के मुताबिक ऑटो और ट्रक की टक्कर की जानकारी लगी थी, जहां तत्काल डायल 100 को मौके पर रवाना किया और ट्रक मौके पर मिला, लेकिन चालक फरार हो गया था। जिसके बाद ट्रक को थाना परिसर में खड़ा करवाते हुए मामले की जांच शुरू करवाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में 6 लोगों को ज्यादा चोट आई थी, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। वही गाड़ी चालक को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।