
Tikamgarh News: शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी है। ट्रैफिक पुलिस ने हैवी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए प्रमुख रास्तों पर नो एंट्री के बोर्ड भी लगा रखे हैं। इसके बाद भी हैवी ट्रक और डंपर प्रवेश कर रहे हैं। जिसके चलते बार-बार हादसे हो रहे हैं।
महेंद्र सागर तालाब की ओर सुबह से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले प्रतेंद्र सिंघई ने बताया कि सुबह तालाब की ओर घूमने गए थे। महेंद्र सागर तालाब पर बनी ताल कोठी भवन के ठीक आगे एक ट्रक तालाब में पड़ा था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक तालाब की बंधान पर बनी रेलिंग तोड़ते हुए सीधा अंदर घुस गया।
हादसा होते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने ट्रक को तालाब से बाहर निकालने के लिए क्रेन मौके पर बुलाई है।
चार दिन पहले मकान में घुसा था ट्रक
नो एंट्री के बाद भी शहर में भारी वाहनों के प्रवेश से लगातार हादसे हो रहे हैं। विगत दिनोंताल दरवाजा मोहल्ले में एक अनियंत्रित ट्रक मकान में घुस गया था। इसके पहले भी पपौरा चौराहा और ताल दरवाजा मोहल्ला में इस तरह के हादसे हो चुके हैं। इसके बाद भी हैवी वाहनों को शहर में प्रवेश करने से नहीं रोका जा रहा है।