
हनीट्रैप गैंग ने व्यापारी को अपना निशाना बनाया है। अश्लील वीडियो बनाकर सोने की चेन, दो अंगूठी और एटीएम से एक लाख रुपये निकलवा लिया।
हनीट्रैप गैंग ने ग्वालियर में एक व्यापारी को अपना निशाना बनाया है। इस बार गैंग के जाल में दाल बाजार के 33 वर्षीय व्यापारी आया है। व्हाटसएप पर दोस्त बनी महिला ने अकेले में मिलने बुलाया। यहां कपड़े उतरवाकर वीडियो बनवाया, फिर ब्लैकमेल कर व्यापारी से सोने की चेन, दो अंगूठी व एटीएम से एक लाख रुपये भी निकाल लिए। जनकगंज पुलिस ने एक संदेही महिला को राउंडअप किया है।
थाना प्रभारी विपेंद्र चौहान ने बताया कि करीब पांच दिन पहले व्यापारी के मोबाइल पर अनजान नंबर से व्हाटसएप कॉल आया था। महिला ने व्यापारी से दोस्ती कर एक दिन पहले संतोष वाटिका के पास कमरे पर मिलने बुलाया। व्यापारी के आते ही कमरे पर मौजूद एक महिला और तीन युवक बाहर चले गए।महिला ने शारीरिक संबंध बनाने का झांसा दिया।
व्यापारी की शिकायत के बाद व्हाटसएप नंबर के आधार पर पुलिस ने एक महिला को राउंडअप किया है। गैंग के बाकी सदस्यों के नाम-पते पुलिस के पास आ गए हैं। पुलिस को शक है कि यह पूरा हनीट्रैप गिरोह है, जो पैसे वालों की जानकारी लेकर उन्हें फंसाता है।