
Tikamgarh: बड़ागांव के अंतर्गत आने वाले भेला गांव में एक महिला ने अपने पति पर मारपीट व उसे जहर खिलाने का आरोप लगाया है। उक्त मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना बड़ागांव के अंतर्गत आने वाले भेला गांव में सोमवार की सुबह बसंती कुशवाहा को उसके ही पति द्वारा पहले मारपीट की गई, इसके बाद उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया गया। हालत बिगड़ने पर उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल बड़ागांव ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय भेजा गया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी आज से 3 वर्ष पूर्व भेला गांव में हुई थी, तभी से उसका पति उसे लगातार प्रताड़ित व मारपीट करता है।
आज सुबह उसने करीब 5 बजे के आसपास कोई जहरीला पदार्थ पत्नी को खिला दिया। जिसके बाद हालात बिगड़ने पर उसे जिला चिकित्सालय लाया गया है। पीड़िता के भाई किशन कुशवाहा ने बताया कि वह छतरपुर जिले के घुवारा नगर के रहने वाले हैं, फोन द्वारा सूचना मिली थी कि उनकी बहन की हालत नाजुक है। जिसके बाद उक्त मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।