
Sagar News: सागर के आरोपियों द्वारा रिश्ते में अपने भाई और भतीजे से मारपीट कर घायल कर जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के तीन घंटे के बाद ही आरोपी पिता पुत्र में सब इंस्पेक्टर पर हमला कर घायल कर दिया है।
मालथौन थाना के नोकिया चौकी तहत गंभीरिया गांव में पुलिस सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला हुआ हैं। रविवार रात गांव के जितेंद्र लोधी और हनमत लोधी पर फरियादी पुष्पेंद्र ने मारपीट और गाली गलौच की शिकायत की थी। इसके बाद इन आरोपियों के खिलाफ मालथौन थाना में घर में घुसकर मारपीट करना, अपशब्द कहना, जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया था।
नोनिया चौकी प्रभारी आरके जोरम जब मामले की विवेचना को सोमवार सुबह गांव में पहुंचे, तभी नक्शा बनाते समय घात लगाए बैठे दोनों आरोपी पिता व पुत्र ने चौकी प्रभारी पर पत्थर से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में सब इंस्पेक्टर के सिर पर गंभीर चोट आई है। जब घटना की जानकारी चौकी पुलिस को हुई तो पुलिस घायल सब इंस्पेक्टर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालथौन पहुंची, जहां घायल सब इंस्पेक्टर का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए भेजा गया हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
पारिवारिक विवाद था घटना का कारण
पारिवारिक विवाद इस घटना की मुख्य वजह माना जा रहा है। रात 9 बजे आरोपियों द्वारा रिश्ते में अपने भाई और भतीजे से मारपीट कर घायल कर जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के तीन घंटे के बाद ही आरोपी पिता पुत्र में सब इंस्पेक्टर पर हमला कर घायल कर दिया है।