
Tikamgarh Accident: सागर रोड पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
टीकमगढ़ सागर मार्ग पर गुदानवारा गांव के पास मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे दो बाइकों की भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। घायल नन्हें आदिवासी ने बताया कि वह अपनी पत्नी भवानी और भतीजे को लेकर बाइक से अपने गांव अमरपुर से टीकमगढ़ आ रहा था, तभी पीछे से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें तीनों घायल हो गए, जबकि टक्कर मारने वाला बाइक चालक भी घायल हो गया। चारों घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पर महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
आज होगा पोस्टमार्टम
टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी नोने सिंह ने बताया कि सागर रोड पर बाइकों की भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं, जबकि एक महिला की मौत हो गई है। इस मामले में परिजनों द्वारा पुलिस चौकी को सूचना दी गई। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी जाएगी।