
Indore News: फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग बनने के बाद खंडवा से इंदौर सिर्फ ढाई घंटे में पहुंचा जा सकेगा। वहीं, ओंकारेश्वर तक इंदौर से एक घंटे के भीतर यात्री पहुंच सकेंगे। इंदौर उज्जैन मार्ग को आठ लेन किया जा रहा है। इसके बाद उज्जैन से ओंकारेश्वर तक का सफर डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा।
आगामी वर्ष 2025 में इंदौर से खंडवा या अकोला जाते समय न वाहन चालकों को घुमावदार घाटों का सामना करना पड़ेगा और न ही तेज ढलान मिलेगा। इस हाइवे पर बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 204 किलोमीटर हिस्से को फोरलेन बन रहा है। दोनोंं शहरों की दूरी और समय कम करने के साथ हादसों पर लगाम लगाने के लिए घाटों को भी खत्म किया गया है। भैरवा घाट में तीन सुरंगें लगभग तैयार हो चुकी हैं। तीनों सुरंगों के दोनों तरफ के सिरे भी खुल गए हैं।
काम पूरा होने के बाद तीनों सुरंगों से सरपट वाहन गुजरेंगे। पहाड़ों के बीच से करीब डेढ़ किलो मीटर लंबाई की इन सुरंगों से होकर वाहन गुजरेंगे। अब सुरंगों में सड़क बनेगी। फिलहाल सुरंगों को मजबूती देने केे लिए स्टील के कर्व बनाए जा रहे हैं। सुरंगों के आगे की राह आसान करने के लिए सिमरोल घाट की खाई में फोरलेन ब्रिज बन रहा है, जिसकी लंबाई एक किलोमीटर से ज्यादा है। खंडवा से सनावद तक के बीच सड़क का काम पूरा हो चुका है।

अब घाट सेक्शन का काम ही बचा है, जो सालभर के भीतर पूरा हो जाएगा। इस हाइवे के बनने से खंडवा से इंदौर की सिर्फ ढाई घंटे में पहुंचा जा सकेगा। वहीं, ओंकारेश्वर तक इंदौर से एक घंटे के भीतर यात्री पहुंच सकेंगे। इंदौर उज्जैन मार्ग को आठ लेन किया जा रहा है। इसके बाद उज्जैन से ओंकारेश्वर तक का सफर डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा। वाहन चालकों को इस हाइवे पर नई सड़क बनने के बाद ट्रैफिक जाम से भी मुुक्ति मिल जाएगी।
एनएचएनआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया कि समयसीमा में सुरंगों का निर्माण हो चुका है। बचे काम भी अगले साल तक पूरे हो जाएंगे। फोरलेन के बनने से खंडवा तक इंदौर से जाने का समय आधा हो जाएगा।

क्यों जरुरी है इंदौर-खंडवा फोरलेन
- इस सड़क के फोरलेन बनने से हैदराबाद की इंदौर से कनेक्टिविटी हो जाएगी। इंदौर-खंडवा फोरलेन अकोला से जुड़ेगा। अकोला से हैदराबाद के लिए भी सड़क तैयार हो रही है।
- खंडवा, बुरहानपुर निमाड़ के बड़े शहर हैं। निमाड़ के किसानों को अपनी उपज इंदौर या महाराष्ट्र तक पहुंचाने में आसानी होगी। खंडवा से इंदौर तक आने का समय अधिकतम तीन घंटे रहेगा। अभी पांच घंटे का समय लगता है।
- ओंकारेश्वर से उज्जैन के लिए कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। इस सड़क के बनने से पर्यटन बढ़ेगा। हनुमंतया, बुरहानपुर, सैलानी टापू जैसे पर्यटक स्थल ज्यादा प्रसिद्ध हो जाएंगे।

एक नजर- इंदौर-खंडवा फोरलेन प्रोजेक्ट पर
- तीन हिस्सों में 1,500 करोड़ रुपये खर्च कर हो रहा फोरलेन का काम
- 30 छोटे-बड़े ब्रिज, पुलिया बनाए जा रहे हैं और नर्मदा नदी पर एक बड़े ब्रिज का काम शुरू हो गया है
- तीन सुरंगों के निर्माण के लिए दस हजार से ज्यादा पेड़ काटे गए
- डे़ढ किलोमीटर लंबाई की सुरंगों से 20 किलोमीटर के घाट में सफर आसान होगा
- सुरंगों की ऊंचाई दस मीटर और चौड़ाई 16 मीटर है