
हैदराबाद से लोहे का सरिया लेकर दमोह आ रहा एक ट्रॉला सांगा और कंसा गांव के बीच अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद वहां डीजल लूटने की होड़ मच गई।
दमोह जिले के तेजगढ़ थाना अंतर्गत कंसा गांव के समीप गुरुवार सुबह लोहे के सरिया से भरा ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया और चक्के ऊपर हो गए। घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तो सड़क पर बह रहे डीजल को लूटने की होड़ लग गई। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से चलता किया। मामले को जांच में लिया।
घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि ट्राला हैदराबाद से लोहे का सरिया लेकर दमोह की ओर आ रहा था। सूरज निकलने के पहले सांगा और कंसा गांव के बीच अंधे मोड़ पर यह ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और डीजल टैंक फूटने से जो डीजल बह रहा था उसे अपने बर्तनों में भरने लगे। घटना के समय ट्रॉला में चालक और परिचालक सवार थे जो पूरी तरह सुरक्षित है। पुलिस ने डीजल लूटने वाले लोगों को भगाया और ट्रॉला को सड़क से हटाकर थाने में रखवाया। गनीमत रही कि चालक और परिचालक सुरक्षित है। जिस प्रकार से ट्राला पलटा है, उसे देखकर यह नहीं कहा जा सकता कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई होगी।