
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में सोने-चांदी के व्यापारी को नकली सोने के जेवर देकर उसके बदले में असली सोने के जेवर लेकर ठग फरार हो गए। इस मामले की शिकायत पुलिस को की गई है।
अनूपपुर जिले के कोतमा नगर में सोने-चांदी के व्यापारी के साथ ठगी की वारदात सामने आई है। बदमाशों ने नकली सोने के जेवर दिए और असली सोने के जेवर लेकर फरार हो गए। अब व्यापारी ने कोतमा थाने में शिकायत दर्ज की है।
सराफा कारोबारी दीपक सोनी की दीप गोल्ड ज्वेलर्स नाम से दुकान है। दो युवकों ने वहां 16 ग्राम नकली सोने की चेन देकर असली सोने की चेन ली और चंपत हो गए। दुकानदार को ठगी का अहसास कुछ देर बाद हुआ, जब सोने को परखने पर ऊपर पॉलिश एवं अंदर पीतल रहा। एक लाख 25 हजार रुपये के लगभग की ठगी हुई है। दीपक सोनी ने मामले की शिकायत सराफा संघ सहित शासकीय हॉलमार्क एजेंसी बीआईएस और संबंधित थाना प्रभारी को दी है।
यह है मामला
व्यापारी दीपक सोनी ने बताया कि दो लोगों ने आकर 16 ग्राम सोने की चेन दी, जो उन्हें कथित तौर पर शादी में मिली थी। दिखने में सोने जैसे एवं बीआईएस का हॉलमार्क भी दर्ज था। नई चैन का भुगतान 6500 रुपये फोन पे के माध्यम से दिया गया। राजेश गुप्ता नाम से बिल बनवाया गया। ठगों के शातिर होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह लोग अपने वाहन को अन्यत्र जगह खड़ा कर पैदल ही दुकान पर आए। ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद चले गए।