
ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ने बताया कि लूट की घटना के बाद चारो आरोपी फरार हो गए हैं। इनकी तलाश सरगर्मी के साथ की जा रही है। आरोपियों के घरों में भी दबिश दी गई है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
शहडोल जिले का ब्यौहारी क्षेत्र आपराधिक घटनाओं के मामले में बिहार की ओर अग्रसर है। इस क्षेत्र में आए दिन कोई न कोई संगीन वारदात होती है, जिसके कारण आम लोग अब अपने आपको असुरक्षित सा महसूस करने लगे हैं। सोमवार को कोठिया के जंगल में दिनदहाड़े बाइक में सवार दंपती के साथ लूटपाट की घटना के साथ बेरहमी पूर्वक पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना के संबध में मिली जानकारी के अनुसार, कटनी जिला के बरही थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया से सुनील चौधरी पिता संतोष चौधरी 24 वर्ष अपनी पत्नी का इलाज करवाने छतैनी थाना ब्यौहारी सोमवार की सुबह आया था। इलाज करवाने के बाद दोपहर में दोनों दंपती मोटर साइकिल में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान उन्हें प्यास लगी तो ग्राम कोठिया के जंगल में मोटर साइकिल रोककर महुआ वृक्ष की छांव में पानी पीने लगे।
इसी दौरान चार आरोपी उनके पास आए, बातचीत करते-करते लूट पाट करने लगे। विरोध उन्होंने किया तो चारो आरोपियों ने पति-पत्नी दोनों को बेरहमी पूर्वक पीटना शुरू कर दिया। इसका नजारा कई राहगीरों ने देखा। लेकिन कोई बचाव करने को नहीं रुका। मारपीट करने के बाद चारो आरोपियों ने महिला के पायल एवं मंगलसूत्र लूट लिए। वहीं, सुनील चौधरी का मोबाइल और 4,000 रुपये लूटकर चलते बने।
इधर, मारपीट व लूट से आहत दंपती ब्यौहारी थाना पहुंचे और आप बीती दास्तान पुलिस के समक्ष बयां कर दी। आनन-फानन में घटना स्थल और कोठिया गांव पुलिस पहुंची तो जांच में चारो आरोपियों का सुराग व लूटपाट किए जाने का मामला प्रकाश में आया।
ब्यौहारी थाना पुलिस ने ग्राम कोठिया निवासी शिब्बू सिंह गोंड, अरुण सिंह गोंड, मस्कू सिंह गोड और सोनू सिंह गोंड के खिलाफ धारा- 395, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। इस मामले में ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ने बताया कि लूट की घटना के बाद चारो आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश सरगर्मी के साथ की जा रही है। आरोपियों के घरों में भी दबिश दी गई है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।