
MP: उमरिया जिले में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां नगर पालिका पाली में एक ऐसे इंजीनियर संतोष पांडे पदस्थ हैं, जिनके कार्यकाल में लगभग जितनी भी सड़कों का निर्माण अब तक हुआ है, वह सब खराब हो जाती हैं।
इंजीनियर संतोष पांडे के द्वारा कई सड़कों का निर्माण नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत करवाया गया है, लेकिन या तो वह रोड फट चुकी है या तो उनके ऊपर से गिट्टी निकलना शुरू हो गई है। गुणवत्ता विहीन कार्य करने में इनका नाम अव्वल रहता है। हमेशा फर्स्ट रैंक यह पाते हैं, लेकिन इनके ऊपर कार्रवाई कर पाना नगर पालिका प्रशासन या जिला प्रशासन के हाथों संभव नहीं है। इनकी पकड़ को देखकर बड़े-बड़े अधिकारियों के पसीने तक छूट जाते हैं।
हालांकि इस बार का मामला कुछ अलग है, जहां पर उमरिया जिले के पाली के सगरा तालाब के मेड़ पर बनी रोड दो टुकड़ों में बटने लगी है। इतना ही नहीं जगह-जगह पर गिट्टी भी उखड़ने लगी है। इस निर्माण कार्य को लगभग 2 वर्ष भी अभी पूरे हुए हैं और लगभग 60 लाख की लागत से बनी है और उसका हाल यह है की पूरी तरह से सड़क खराब होने लगी है।
इंजीनियर साहब तो कहते हैं कि जब भी सड़क का निर्माण य तो कोई भी कार्य का निर्माण होता है तो मैं मौके पर खड़ा रहता हूं धूप और बरसात भी झेलता हूं। लेकिन यह कैसा निरीक्षण है की पूरी तरह से रोड ही खराब हो जाए य तो दो टुकड़ों में बट जाए। वहीं जब इस संबंध में इंजीनियर संतोष पांडे से बात की गई तो उनका कहना था रोड में किनारे दरार आई है, इसके साथ ही ठेकेदार का कुछ पैसा काट कर बिल पास किया है। वहीं इस संबंध में नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष संजीव खंडेलवाल का कहना था कि रोड की जांच होनी चाहिए।