
सागर जिले में सरकारी दुकान में सेंध लगाकर चोर खाद की बोरियां उठा ले गए। 102 बोरी चोरी जाने की जानकारी सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सागर जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अभी तक तो घरों में सेंध लगाकर नगदी और जेवरात चोरी कर रहे थे। अब तो चोर सरकारी खाद दुकान में भी सेंध लगाने लगे हैं। ताजा मामला जैसीनगर थाना अंतर्गत पडरई गांव में स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति दुकान से सामने आया है, जहां बीती रात अज्ञात चोर दुकान का चैनल तोड़कर 102 खाद की बोरियां ले उड़े।
दुकान के प्रबंधक भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि आपकी सहकारी दुकान के ताले टूटे हैं, मौके पर पहुंचकर देखा तो 102 बोरियां डीएपी खाद की गायब मिलीं। जिनकी कीमत 1,37,700 है। उन्होंने जैसीनगर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।