
टीकमगढ़ के पास ट्रेन से कटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद शव कई टुकड़ों में बंट गया। पुलिस जांच कर रही है।
टीकमगढ़ जिले के दुर्गापुर गांव के पास ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत हो गई। उसका शरीर कई टुकड़ों में कट गया। पुलिस ने शव को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ये आत्महत्या है या एक्सीडेंट, पुलिस जांच कर रही है।
टीकमगढ़ देहात पुलिस थाने के प्रधान आरक्षक तरबेज अली ने बताया कि देहात पुलिस को गुरुवार सुबह सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दुर्गापुर गांव के पास ट्रेन से कट गया है। पुलिस ने देखा कि व्यक्ति का धड़ कई टुकड़ों में बट गया है। प्राथमिक जांच में मृतक की शिनाख्त दुर्गापुर गांव का रहने वाला राममिलन पाल है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मृतक राममिलन ने आत्महत्या की है या वह ट्रेन से धोखे से कटा है। पुलिस ने बताया कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी रामकुमार ने बताया कि यह घटना सुबह 9 के आसपास घटित हुई है। कुरुक्षेत्र ट्रेन से व्यक्ति कटा है।
देहात पुलिस थाने के प्रधान आरक्षक तरबेज अली ने बताया कि इस मामले में देहात पुलिस थाने में मर्ग कायम किया है और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की है। इसके बाद लाश का टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया जाएगा और इसके बाद लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी जाएगी।