
शहर के सुभाष नगर, स्नेह नगर, अलखधाम, गोवर्धनधाम और शास्त्री नगर के साथ ही इंदौर रोड की कई कॉलोनी के रहवासियों को महाश्वेता नगर झोन से एक महीने में दो बार बिजली के बिल जारी किए गए हैं। लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
डॉ मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के साथ उज्जैनवासियों को यह आशा थी कि अब सीएम के गृह नगर में विशेष दुरुस्त रहेंगी। पानी, बिजली के साथ मूलभूत सुविधाओं में कमी नहीं रहेगी। लेकिन शहरवासियों का यह अंदेशा गलत साबित होता दिख रहा है। पिछले महीने भीषण गर्मी में शहर में हुई बिजली कटौती ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिन ही नहीं रात में भी बिजली कटौती की गई। जैसे तैसे यह अघोषित कटौती बंद हुई तो शहर की पाश कॉलोनी के विद्युत मंडल ने अनोखा कारनामा कर लोगों को एक महीने में दो बार बिजली बिल थमा दिए।
दरअसल, विद्युत मंडल के महाश्वेता नगर झोन ने इस महीने की शुरुआत में बिजली बिल जारी कर दिए गए थे। जिसे भरने की अंतिम दिनांक 15 जून 2024 थी। लेकिन, आज सुबह बिजली उपभोक्ताओं को उस समय बड़ा झटका लगा जब मोबाइल पर आए एसएमएस से पता चला कि आपका इस महीने का बिजली बिल बकाया है, जिसे भरने की अंतिम दिनांक 28 जून है। यह एसएमएस देख बिजली उपभोक्ता पहले तो कुछ समझ नहीं पाए लेकिन जब उन्होंने महाश्वेता नगर जोन और 1912 पर इस बिल के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि इस बार विद्युत मंडल ने आने वाले महीने का बिजली बिल अभी से जारी कर दिया है, जिसे बिजली उपभोक्ताओं को 28 जून तक भरना है।
कलेक्टर बोले- मामले को दिखवाता हूं
एक ही महीने में दो बार उपभोक्ताओं को बिल जारी करने को लेकर जब कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से शिकायत की गई तो उनका कहना था कि यह तो गलत है। लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, इस मामले को में जल्द से जल्द दिखाता हूं।
उपभोक्ता बोले-हम इसका विरोध करेंगे
सुभाष नगर, स्नेह नगर, अलखधाम, गोवर्धनधाम, शास्त्री नगर के साथ ही इंदौर रोड की कई कॉलोनी के रहवासियों को महाश्वेता नगर झोन से बिजली के बिल जारी किए गए हैं। जिससे उपभोक्ता आक्रोशित है। उनका कहना है कि बात बिजली के बिल जल्दी जारी करने की नहीं है। उन्होंने कहा किजब हम विद्युत मंडल का एक भी नियम को तोड़ते हैं तो तुरंत हमारी लाइट काट दी जाती है। ऐसे में विद्युत मंडल मनमाने तरीके से एक महीने में दो बार बिजली बिल की राशि हमसे नहीं वसूल सकता है, हम इसका विरोध करेंगे।