
बम निरोधक दस्ते ने सागर जिले में मिले बम की पड़ताल की। इसके बाद उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर विस्फोट कर नष्ट कर दिया।
सागर जिले की सुर्खी थाना क्षेत्र के समनापुर गांव के हार प्लांटेशन एरिया में बम मिलने से हड़कंप की स्थिति बन गई थी। लोगों ने बम की सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी।
गुरुवार को बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर बम की पड़ताल की और फिर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर विस्फोट कर नष्ट कर दिया।
गौरतलब है कि जहां पर बम मिला था, उसके पास ही भारतीय सेना की फायरिंग रेंज लगी हुई है। जिससे इलाके में इस तरह के बम अक्सर मिलते रहते हैं।