
कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि इंद्रानगर इलाके से 16 जून रविवार की शाम ने तीन नाबालिग एक साथ लापता हो गए। यह तीनों आपस में दोस्त हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हई है।
कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र से एक साथ तीन नाबालिग बच्चों के लापता होने से हड़कंप मच गया है। पूरा मामला इंद्रानगर इलाके का बताया जा रहा है, जहां 12 से 16 वर्ष के बीच के तीन नाबालिग बच्चे घर से खेलने का बोलकर निकले थे। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर घरवालों ने आस-पास के क्षेत्र में तलाश किया। लेकिन, उनका पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने कुठला थाने पहुंचकर अपहरण का केस दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार लापता हुए बच्चों में इंद्रानगर निवासी 12 वर्षीय विराट चौधरी गली नंबर 4 से, 13 वर्षीय अंश एडवर्ड गली नं 7 और 16 वर्षीय आकाश कोल गली नं 8 शामिल है। पुलिस ने अज्ञात लोगों द्वारा बहला फुसलाकर भागने के मामले में अपहरण का केस दर्ज किया गया है।
कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि इंद्रानगर इलाके से 16 जून रविवार की शाम ने तीन नाबालिग एक साथ लापता हो गए। यह तीनों आपस में दोस्त हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हई है। हमारी कोशिश है उन्हें जल्द से जल्द दस्तायब कर लिया जाए।