
वंदे भारत ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री के खाने में कॉकरोच मिला। यात्री की शिकायत पर आईआरसीटीसी ने खाना परोसने वाली कंपनी पर जुर्माना लगाया।
देश की सबसे आधुनिक मानी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में आए दिन लापरवाही देखने को मिल रही है। यात्रियों को ज्यादा किराया देकर भी आईआरसीटीसी द्वारा गुणवत्ता युक्त खाना नहीं मिल पा रहा है। एक मामला सामने आया है जिसमे यात्री के खाने में मरा कॉकरोच मिला है। हालांकि हंगामे के बाद आईआरसीटीसी ने यात्री से माफी मांगते हुए खाना परोसने वाली फर्म पर जुर्माना लगाया है। यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से रवाना हुई थी। फिलहाल ऑनलाइन टिकट, खानपान व पर्यटन का कार्य करने वाली कंपनी आईआरसीटीसी ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और कार्रवाई की जा रही है।
भोपाल से आगरा जा रहा था परिवार
गौरतलब है कि 18 जून को एक परिवार वंदे भारत ट्रेन से भोपाल से आगरा जा रहे थे। यात्रा के दौरान उन्हें खाना परोसा गया। लेकिन जैसे ही उन्होंने पैकेट खोला तो उनके होश उड़ गए। यात्री ने देखा कि उसकी दाल में मारा हुआ कॉकरोच तैर रहा है। इसके बाद उसके साथ सफर कर रहे भतीजे ने अपने चाचा-चाची को परोसे गए खाने में कॉकरोच की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। नाराजगी जताते हुए उसने भारतीय ट्रेनों में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। फोटो वायरल होने पर खाना सप्लाई करने वाली IRCTC हरकत में आई और इस मामले संज्ञान लेकर वायरल पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। यात्री की शिकायत के बाद आईआरटीसी ने माफी मांगी। साथ ही भोजन परोसने वाले फर्म पर जुर्माना लगाया।