
कलेक्टर सागर के आदेश का फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर मालथौन तहसील कार्यालय में ज्वाइनिंग देने पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तहसीलदार की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई।
मध्य प्रदेश के सागर में फर्जी नियुक्ति पत्र पर बाबू बनने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
तहसीलदार हरीश लालवानी ने बताया कि खुरई तहसील क्षेत्र के ग्राम सरखड़ी निवासी अंकित नायक सहायक ग्रेड-3 के पद पर उपस्थिति देने तहसील कार्यालय में उपस्थित हुआ था। उसके नियुक्ति आदेश पर शंका होने पर कलेक्टर कार्यालय से आदेश की जांच कराई तो नियुक्ति पत्र फर्जी निकला।
दरअसल युवक अनिकेत नायक तहसील कार्यालय मालथौन में सहायक ग्रेड -3 के पद पर नियुक्ति का आदेश लेकर आया था, लेकिन इस आदेश में चपरासी का वेतनमान लिखा था। तहसीलदार को इस आदेश पत्र पर शंका होने पर उन्होंने कलेक्टर कार्यालय से इसकी पुष्टि की। जिस पर आदेश फर्जी होना पाया गया। तब उन्होंने मालथौन थाना पुलिस को सूचना दी।
तहसीलदार की सूचना पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपी अनिकेत नायक ने बताया कि उसके एक रिश्तेदार दिशांत ने 2.70 लाख रुपए लेकर ग्वालियर से नियुक्ति का आदेश तैयार कराया है। आरोपी दिशांत बैतूल जिले के भीकमपुर तहसील में भृत्य के पद पर पदस्थ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर युवक अनिकेत नायक को न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया है। वहीं फर्जी नियुक्ति पत्र बनाने वाले आरोपी दिशांत की तलाश कर रही है।