
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में मैनेजर को लाठियों से पीट-पीट कर हत्या के बाद शव को चूना भट्ठी में फेंक दिया था। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सिमको लाइम फैक्ट्री के चूना भट्ठी में मिली मैनेजर की अधजली लाश मामले पर कटनी पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने पूरे मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं उनके पास से 60 हजार रुपये बरामद किए हैं।
कुठला थाना क्षेत्र के कछगवां में सिमको कंपनी के मैनेजर की हत्या कर उसकी लाश को जलते चूना के भट्ठी में फेंकने के मामले पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पैसों की चोरी की नियत से कंपनी के कार्यालय में घुसकर मैनेजर समनू विश्वकर्मा की पहले लाठी डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार डाला। फिर उसके गले में लटकी चाभी निकालकर लॉकर खोलकर पैसे निकाले।
वहीं, किसी को हत्या की जानकारी न लग सके, इसके लिए आरोपियों ने कंबल में लपेटकर शव को चूने की जलती भट्ठी में फेंक दिया था। कुठला पुलिस ने पूरे मामले में दो सगे भाई सहित उनके दो अन्य साथियों को आरोपी बनाया है। वहीं, घटना की जानकारी होने के बाद भी पुलिस को न जानकारी देने पर मां ब्रजरानी ठाकुर पर 120बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है और बताया कि मैनेजर समनू विश्वकर्मा के हत्या के मामले पर आरोपी आशीष सिंह ठाकुर, रंजीत सिंह ठाकुर जो सगे भाई हैं, उनके साथ विनोद सिंह और समन सिंह को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या करना स्वीकार किया है। मामले में लूट की रकम 60 हजार फिलहाल जब्त की है। वहीं, आरोपी की मां बृजरानी जिनके पास लूट के 20 हजार रखे हैं, जिन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी रही। इसलिए पुलिस ने उन पर धारा-120बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है।