
पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की तलाशी ली तो उसमें से एक के पास अवैध कट्टा और दूसरे के पास पिस्टल मिली। आरोपी रास्ते में खड़े होकर राहगीर तथा आने-जाने वालों को डरा-धमका रहे थे।
दमोह देहात थाना पुलिस ने पिस्टल व देशी कट्टा से राहगीरों को धमकाते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध हथियार और दो कारतूस भी बरामद किए हैं।
देहात थाना पुलिस को शुक्रवार रात मुखबिर से खबर मिली कि मागंज वार्ड के मुश्कीबाबा पानी की टंकी के पास और पथरिया तिराहा इमलाई बाइपास मागंज वार्ड नंबर-4 में अलग-अलग दो संदिग्ध युवक खड़े हैं, जो लोगों को धमका रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की तलाशी ली तो उसमें से एक के पास अवैध कट्टा और दूसरे के पास पिस्टल मिली।
आरोपी रास्ते में खड़े होकर राहगीर तथा आने-जाने वालों को डरा, धमका रहे थे। देहात थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह बागरी के द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर सूचना तस्दीक कराई गई। मुश्कीबाबा पानी की टंकी के पास संदीप ठाकुर और इमलाई बाइपास से दीनानाथ पटेल को अवैध हथियार और कारतूस के साथ पकड़ा है। दोनों के खिलाफ 25/27 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया।