
वाहन संजय निवासी पाटी का है। वह अपने दो बच्चों और ड्राइवर के साथ पाटी से बड़वानी की ओर जा रहे थे। उस दौरान नदी पर तेज बहाव पानी आने से उनकी गाड़ी बीच रास्ते में बंद हो गई।
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पाटी ब्लॉक में नदी पार कर रहा एक बोलेरो वाहन तेज बहाव की चपेट में आ गया, जिससे वाहन में सवार दो स्कूली बच्चों समेत चार लोगों की जान मुसीबत में आ गई। हालांकि, गनीमत रही कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चारों को वाहन से सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। लेकिन तेज बहाव के चलते फिलहाल वाहन को नदी के रपट पर ही छोड़ दिया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वाहन पाटी अस्पताल में पदस्थ एक शासकीय कर्मचारी का है, जो अपने दो बच्चों को स्कूल छोड़ने ड्राइवर के साथ नदी पार करते हुए जा रहे थे। इस दौरान नदी के तेज बहाव में उनका वाहन बीच रास्ते मे बंद हो गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद वाहन को वहीं छोड़ सभी को सुरक्षित बचा लिया गया।
बड़वानी जिले के पाटी ब्लॉक के पहाड़ी क्षेत्रों में देर शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर सोमवार सुबह तक भी जारी रहा। इसके चलते क्षेत्र के नदी नालों और रपटों पर पानी का तेज बहाव देखा गया। जिले में हुई झमाझम बारिश से सभी नदी नाले उफान पर देखे गए। वहीं, पाटी की गोई नदी पर बना पाइप रपटे से ऊपर पानी बहने लगा। इसी बीच ग्राम पाटी में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग का एक शासकीय कर्मचारी अपने दो बच्चों को पाटी से बड़वानी के पैरामाउंट स्कूल छोड़ने जाते समय, अपने ड्राइवर परशराम के साथ गोई नदी पर बने रपटे से गुजरने लगे। लेकिन पुलिया पर अचानक पानी बढ़ने से उनका बोलेरो वाहन बीच में ही बंद हो गया।
इसी दौरान देखते ही देखते रपटे पर पानी बढ़ने लगा, जिसने बोलेरो वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से सरकारी कर्मचारी और बोलेरो में बैठे दोनों बच्चों को हाथ से हाथ पकड़ कर बाहर निकाला। इसके बाद नदी का पानी चार पहिया वाहन के भीतर से घुसकर बाहर निकलने लगा। वहीं, अब बड़वानी से पाटी आने जाने वाले को 12 किलोमीटर घूमकर पाटी पहुंचना पड़ रहा है।
चार लोगों का रेस्क्यू कर वाहन नदी पर ही छोड़ दिया गया
थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह प्रभात गश्त के दौरान हमारे थाने पर प्रधान आरक्षक दीपक सिसोदिया का फोन आया था। उन्होंने बताया था कि गोई रपट पर एक वाहन फंस गया है। यह वाहन संजय निवासी पाटी का है। वह अपने दो बच्चों और ड्राइवर के साथ पाटी से बड़वानी की ओर जा रहे थे। उस दौरान नदी पर तेज बहाव पानी आने से उनकी गाड़ी बीच रास्ते में बंद हो गई। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से संजय, उनके दो बच्चे और ड्राइवर परशराम को वाहन से सुरक्षित निकाला गया और गाड़ी वहीं पर छोड़ दी गई। अब पानी कम हो गया है, इसलिए गाड़ी को भी सुरक्षित निकाला जाएगा।