
बिजली बिल भरने की तारीख बढ़ गई है। ऐसे में महाश्वेता नगर जोन के बिजली उपभोक्ताओं ने अमर उजाला को धन्यवाद दिया।
उज्जैन में शुक्रवार (21 जून) को अमर उजाला ने आम जनता के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुए जून महीने में महाश्वेता नगर जोन द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को एक महीने में दो बिजली के बिल जारी करने का मामला प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस समाचार में बताया गया था कि सुभाष नगर, परवाना नगर, स्नेह नगर, ऋषि नगर, अलखधाम, शास्त्री नगर और गोवर्धन धाम के साथ ही इस महीने में सभी उपभोक्ताओं को जून महीने में बिजली के दो बिल जारी कर दिए गए हैं।
पहला बिल जून महीने की शुरुआत में जारी किया गया था, जिसे भरने की अंतिम दिनांक 15 जून 2024 थी, जिसे विद्युत मंडल के दिशा-निर्देश के अनुसार किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसीलिए इस बिल का भुगतान निर्धारित समय पर कर दिया था। लेकिन जब इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को 20 जून 2024 को फिर एक बार विद्युत मंडल का एसएमएस आया तो उपभोक्ता घबरा गए। क्योंकि एक महीने में विद्युत मंडल द्वारा जारी किया गया यह बिजली का दूसरा बिल था। दोनों बिलों में मीटर की रीडिंग और लिए जाने वाले रुपयों की राशि अलग-अलग तो थी। लेकिन परेशानी सिर्फ इस बात की थी कि दूसरा बिल जिसे भरने की अंतिम दिनांक 28 जून बताई गई थी, उसे इस महीने की बजाय जुलाई महीने में जारी किया जाना था।

एक महीने में दो बिल जारी होने से उपभोक्ताओ में काफी नाराजगी थी, जिन्होंने इसकी शिकायत 1912 के कंप्लेन नंबर के साथ ही महाश्वेता नगर जोन पर भी की थी। बिजली उपभोक्ताओं को एक महीने में दो बार बिल जारी किए जाने के इस मामले में समाचार प्रकाशित किए जाने के साथ ही अमर उजाला ने इसकी शिकायत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को भी की थी। जिन्होंने इस खबर के प्रकाशन के साथ ही हमें भरोसा दिलाया था कि जल्द ही बिजली बिलों में सुधार कर दिया जाएगा।
कलेक्टर सिंह ने अपना यह वादा निभाया और आज 25 जून 2024 को विद्युत मंडल के ऊर्जास एप के साथ ही जहां इन बिजली बिलों को भरने की अंतिम दिनांक में संशोधन कर इसे आठ जुलाई कर दिया गया। वहीं, बिजली उपभोक्ताओं को नए एसएमएस भी जारी किए गए। बिजली बिल भरने की दिनांक बढ़ाने की जानकारी लगते ही उपभोक्ताओं ने अमर उजाला को इस मुद्दे को उठाने और इसका निराकरण करवाने के लिए धन्यवाद दिया है।