
Rajgarh: राजगढ़ जिले की पुलिस ने राजगढ़ जिले में बीते कुछ महीने से घटित होने वाली ट्रैक्टर चोरी का खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने 6 ट्रैक्टर जब्त किए है, जिनकी अनुमानित कीमत 42 लाख रूपये के लगभग आंकी गई है। वहीं 12 आरोपियों को देश के अलग अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया है।
राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने मंगलवार को उक्त ट्रैक्टर चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि राजगढ़ क्षेत्र में बीते कुछ महीने से हो रही ट्रैक्टर चोरी को हमने ट्रेस किया है, जिसे अंतरराज्यीय गिरोह के द्वारा अंजाम दिया जा रहा था। 12 आरोपियों को हमने गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 6 ट्रैक्टर जब्त किए है।
एसपी ने बताया कि चोरी के ट्रैक्टर खरीदने में मुख्य भूमिका निभाने वाला आरोपी पंजाब और हरियाणा से ताल्लुक रखते है। जिसमें मुख्य आरोपी जसमीत पिता रेशम सिंह है, जिसका नाम लगातार चोरी के ट्रैक्टर खरीदने में आता रहा है, लेकिन वह अभी तक किसी भी प्रदेश की पुलिस की गिरफ्त में नहीं था, जिसे भी हमने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
वहीं एसपी आदित्य मिश्रा आगे बताते है कि विवेचना के दौरान कुछ ऐसी बातें भी निकलकर सामने आई है कि कुछ जगह के RTO ऑफिस के अधिकारी इनके साथ मिलकर चोरी के ट्रैक्टर के फर्जी दस्तावेज तैयार करके उपलब्ध करा देते थे और उन्हें ऑनलाइन भी सबमिट कर दिया जाता था, जिस कारण इंजन नंबर और चैसीस नंबर भी ऑनलाइन रिकॉर्ड में सही साबित होते है। अन्य थाने या जिले की पुलिस जब चोरी गए ट्रैक्टर की तस्दीक करने के लिए जाती तो ये कन्फर्म नहीं हो पाता था कि ट्रैक्टर वाकई चोरी का है भी या नहीं। इस बार ये लोग नंबर प्लेट्स बदलने में देर कर गए और पुलिस जल्दी इनके पास पहुंच गई।
आपको बता दें कि राजगढ़ जिले की पुलिस ने उत्तरप्रदेश से तीन, राजस्थान से दो और हरियाणा से एक ट्रैक्टर जब्त किया है। जब्त किए गए कुल 6 ट्रैक्टर की कीमत 42 लाख रूपये आंकी गई है। वहीं पुलिस ने आरोपी जसवीर पिता रेशम सिंह, मुस्ताक पिता इस्माइल, आदिल पिता अजीज खा, बिलाल खा मेवाती पिता खलील मेवाती, काशीराम भील, दीवान भील, प्रगट सिंह, आसिफ पिता अंसार, मनोज पिता लक्ष्मीनारायण राठौर, आबिद पिता आमीन खां, जीतराम पिता नाथूलाल मीना और मोनू उर्फ मंटू पिता घनश्याम को गिरफ्तार किया है।