
मतृका के पति मुलायम ने बताया कि कूलर में करंट आता था इस बात की जानकारी सभी को थी। मंगलवार को वह घर पर नहीं था, इस दौरान करंट लगने से पत्नी और बेटी की मौत हो गई।
दमोह जिले के पथरिया और बनवार में मंगलवार को दो दुखद घटना घटित हुई हैं। पथरिया के जमुनिया गांव में तालाब में डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गई। वहीं, बनवार में कूलर का करंट लगने से मां और बेटी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
करंट लगने से मां-बेटी की मौत
नोहटा थाना के बनवार गांव निवासी सपना पति मुलायम लोधी और बेटी वैष्णवी 7 वर्ष को मंगलवार दोपहर कूलर चालू करते समय करंट लग गया। परिवार के लोग दोनों को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, डॉक्टर विक्रम पटेल ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल के शव गृह में रखा गया है। पति मुलायम ने बताया की कूलर में करंट आता था, इस बात की जानकारी सभी को थी। मंगलवार को वह घर पर नहीं था, इस दौरान कूलर का करंट लगने से पत्नी और बेटी की मौत हो गई।
तालाब में डूबने से साहिलेयों की मौत
पथरिया थाना के जमुनिया गांव में मंगलवार दोपहर तालाब में नहाने गई दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गई। कपूरे आदिवासी ने बताया कि उसकी बेटी प्रियंका और रोशनी आदिवासी गांव के तालाब पर नहाने गए थे। जहां दोनों गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और इलाज के लिए पथरिया स्वास्थय केंद्र लेकर आए जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला जांच में लेकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।