
बदमाशों ने वाशिंग सेंटर के सामने पहुंचते ही गोलू पर तीन फायर किए। कार के पीछे छिप जाने के कारण गोलियां गोलू को नहीं लगीं। पुलिस ने युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
अधारताल थाना अंतर्गत संजय नगर शनिवार की दोपहर गोलियों की आवाज से दहल उठा। कार वॉशिंग सेंटर के संचालक पर तीन फरार किए गए। गनीमत रही कि फायर की गई तीनों गोलियां युवक को नहीं लगीं। फायर करने के बाद आरोपी स्कूटर पर सवार होकर फरार हो गए।
अधारताल थाना प्रभारी चंद्रकांत झा से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलू यादव नामक युवक का संजय नगर में कार वाशिंग सेंटर है। युवक अपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हैं। वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक अन्य आपराधिक प्रवृत्ति के युवक सोना चूहा से उसकी रंजिश चल रही थी।
युवक दोपहर लगभग डेढ़ बजे अपने वाशिंग सेंटर में बैठा हुआ था। तभी एक्टिवा गाड़ी में सोनू चूहा और उसका एक अन्य साथी आया। वाशिंग सेंटर के सामने पहुंचते हुए उन्होंने गोलू पर तीन फायर किये। कार के पीछे छिप जाने के कारण गोलियां गोलू को नहीं लगीं। फायरिंग करने के बाद दोनों युवक एक्टिवा में सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से खाली गोली के खोखे बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।