
पुलिस पकड़े गए ट्रक चालक से 13 लाख कीमत के सोयाबीन की पूछताछ कर रही है। व्यापारी ने एक ट्रक सोयाबीन बैतूल ऑयल लिमिटेड सतना के लिए भेजा था।
डेढ़ साल पहले सागर के एक अनाज व्यापारी ने एक ट्रक सोयाबीन सागर से सतना भेजा था। ट्रक का चालक बीच में ही ट्रक लेकर भाग निकला। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को तलाश लिया और ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपी से सोयाबीन के संबंध में पूछताछ कर रही है। आरोपी इंदौर के राऊ में रह रहा था।
13 लाख का सोयाबीन भेजा था ट्रक से
पुलिस के मुताबिक 14 जुलाई 2023 को सागर निवासी सचिन पिता प्रकाश चंद्र जैन उम्र 42 साल ने एक शिकायती आवेदन दिया था। उसमें बताया था कि 15 नवंबर 2022 को उसने आस्था इंटरप्राईसेस ट्रांसपोर्ट नई गल्ला मंडी सागर से अधिग्रहित ट्रक क्र० एमपी 09 एचजी 7642 से 243.55 क्विंटल सोयाबीन कीमती करीबन 1393715 रुपये का लोड करवाकर बैतूल ऑयल लिमिटेड सतना के लिए भेजा था।
जानकारी लेने पर पता चला कि सोयाबीन वहां नहीं पहुंचा और चालक के मोबाइल नंबरों पर व्यापारी ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल बंद बताता रहा था फिर उसने ट्रक चालक पर धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत का आवेदन पुलिस को दिया।
इंदौर में मिला आरोपी
पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपी राजू पिता ललिता प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 42 साल निवासी 5/40 श्रमिक कालौनी थाना राउ जिला इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रक को जब्त किया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।