
सुनार नदी में बहते-बहते एक पन्नी घाट पर पहुंची, जिसे लोगों ने खोला तो उसमें एक मानव का कटा हाथ नजर आया। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि छिरारी गांव के एक युवक का हाथ थ्रेसर में काम करते वक्त कट गया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय स्वजन ने रास्ते में कटे हाथ को पन्नी में रखकर नदी में फेंका था।
सागर/रहली। जिले के रहली कस्बे में सुनार नदी में बुधवार को एक युवक का कटा हुआ हाथ मिलने से सनसनी फैल गई। घाट पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कटे हुए हाथ को बरामद किया और छानबीन शुरू की। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि उक्त हाथ पिछले दिनों छिरारी गांव में थ्रेसर पर काम करते वक्त हादसे का शिकार हुए अरविंद साहू नामक युवक का है। हादसे में अरविंद का पूरा हाथ कट गया था। जिसे रहली अस्पताल ले जाते समय रास्ते में घायल के स्वजनों ने पन्नी में भरकर सुनार नदी में फेंक दिया था। वही पन्नी बहकर नदी में नहा रहे लोगों को मिली। लोगों ने उसे खोलकर देखा तो उसमें एक मानव हाथ था। यह देखकर लोगों में सनसनी फैल गई। यह खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते पुल पर और नदी के किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग कटे हुए मानव हाथ को लेकर तरह-तरह के कयास लगाने लगे। थाना प्रभारी आशीष कुमरे ने बताया की नदी में बहकर आई एक पन्नी में मानव हाथ मिला है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामले में घायल अरविंद के परिवार वालों को थाने में बुलाया और उनके बयान दर्ज किए हैं।