
बीते दिन गुरुवार को ही करीब 20 हजार भक्तों ने ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा ओंकार के दर्शन किए। जो अब शुक्रवार को और अधिक संख्या में बाबा ओमकार के भक्त यहां पहुंचकर बाबा ओंकार का आशीर्वाद ले रहे हैं।
देश भर में शुक्रवार को हल हारिणी अमावस्या का पर्व मनाया जा रहा है। इस दौरान मध्यप्रदेश की धार्मिक तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में आषाढ़ महीने में मनाई जाने वाली इस अमावस्या पर हजारों भक्तों के आने का अनुमान है। बता दें कि इसके एक दिन पूर्व गुरुवार को ही करीब 20 हजार भक्तों ने ओमकारेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा ओंकार के दर्शन किए हैं, जो कि अब शुक्रवार को और अधिक संख्या में बाबा ओमकार के भक्त यहां पहुंचकर बाबा ओंकार का आशीर्वाद लेंगे। इसी के चलते शुक्रवार सुबह सभी भक्तों का मंदिर परिसर में भारी संख्या में आने का सिलसिला जारी है।
वहीं, अमावस्या को लेकर मंदिर प्रशासन ने भी भक्तों को सुलभ दर्शन करने की तैयारी पूरी कर ली है। वहीं, जिला प्रशासन ने भी यहां जुड़ने वाले भारी भीड़ के लिए सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम किए हुए हैं। इधर, अब श्रावण मास को भी मात्र 15 दिन ही शेष रह गए हैं, जिसके चलते भी इस अमावस्या का महत्व बढ़ जाता है। वहीं, आगामी 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी से मंगल कार्य बंद होकर चातुर्मास भी शुरू हो रहा है।
बिरला ग्रुप के चेयरमैन पहुंचे दर्शन करने
बता दें कि हल हारिणी अमावस्या के ठीक एक दिन पहले गुरुवार को मध्यप्रदेश के ही मंडीदीप स्थित आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन छत्रपाल जी भी सपत्नीक ओंकारेश्वर पहुंचे थे। जहां उन्होंने ज्योतिर्लिंग भगवान ओम्कारेश्वर महाराज जी के दर्शन किये। मंदिर के पंडित ढंकेश्वर दीक्षित ने विधि विधान के साथ उनकी पूजा संपन्न करवाई थी। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट की ओर से आशीष दीक्षित ने उनका स्वागत भी किया था। इस दौरान छात्रपाल जी ने कहा कि भगवान ओम्कारेश्वर जी के दर्शन कर उन्हें बहुत आनंद की अनुभूती हो रही है।