
मध्यप्रदेश के खंडवा से गिरफ्तार इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी फैजान से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रदेश में आतंकियों को पकड़ने वाले एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के तेज तर्रार अफसर टारगेट पर थे। फैजान कोलकाता, कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में रुक चुका था।
मध्यप्रदेश के खंडवा नगर में इंडियन मुजाहिदीन के एक आतंकी को गुरुवार तड़के एटीएस पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार, खंडवा के वार्ड-11 से पकड़े गए फैजान के पास एक पिस्टल के साथ ही ISIS और इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े कुछ पर्चे भी पुलिस ने बरामद किए थे।
बताया जा रहा है कि खंडवा से पकड़ा गया यह इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी नगर से ही आतंकी गतिविधियों को चला रहा था, जिसको लेकर लगातार एटीएस इस पर नजर रखे हुए थी। यही नहीं, पकड़ा गया फैजान सोशल मीडिया के जरिए भी आतंकी विचारधारा से जुड़े लोगों को फॉलो करता रहा है। यही वजह है कि वह अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर भी भड़काऊ साहित्य से जुड़ी बातों का खूब प्रचार प्रसार करता था।
फिलहाल, एटीएस की कार्रवाई के बाद आतंकी फैजान का पांच दिन की रिमांड लिया गया है। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी एटीएस की जमकर पीठ थपथपाई है। मीडिया से बात करते हुए सीएम यादव ने कहा है कि सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि फैजान नाम का जो आतंकी पकड़ा है, उसके बारे में उन्हें जानकारी दी गई है। उसके पास से आईएसआईएस से लेकर के कई सारे सबूत भी मिले हैं। वह इस तरह के वीडियो को फॉलो भी करता था, जिसके भी कई तरह के प्रमाण मिले हैं।
बताया यह आतंकी था भारत के लिए खतरा
वहीं, सीएम ने बताया कि उसके पास से असलहा और खतरनाक साहित्य भी बरामद किया गया है, जिसके कारण ही वह भारत की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता था। इसके साथ ही पुलिस की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि एटीएस ने बेहतर काम किया है और मध्यप्रदेश पुलिस ने एक बड़ी घटना होने से रोका है। बता दें कि खंडवा से पकड़ा गया आतंकी फैजान सुरक्षा बलों पर लोन वुल्फ अटैक योजना बना रहा था। लेकिन समय रहते ही मध्यप्रदेश एटीएस ने उसे गुरुवार तड़के अपनी गिरफ्त में ले लिया।
सीएम ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
सीएम डॉ. यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसको लेकर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं मध्यप्रदेश पुलिस को बधाई देना चाहूंगा। हमारी पुलिस चौकस चौकन्नी और सतर्क है। यही कारण है कि एक बड़ा आतंकी जिसके माध्यम से बड़ी संभावना थी, हमने चौकन्ना होकर न केवल उसे अपने कब्जे में लिया, बल्कि उसके पास से कई सारे साहित्य और सामग्री भी मिली है। हम भारत सरकार की सिक्योरिटी एजेंसियों के संपर्क में भी आ गए हैं। हम उनको भी जानकारी दे रहे हैं कि इसके माध्यम से जो भी बड़े नेटवर्क हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर के, उनकी भी जानकारी जुटाई जाए।
बड़े आतंकी को पकड़ने में मिली सफलता
इस दौरान सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश की पुलिस या मध्यप्रदेश का प्रशासन किसी भी प्रकार की कोई घटना बर्दाश्त नहीं करेगा। यही कारण है कि हमने एक बड़े आतंकी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है और उससे जुड़े सारे राज भी हमने समझ लिए हैं। वहीं, सीएम ने उम्मीद जताई कि पुलिस की कार्रवाई से उनके आतंकी नेटवर्क की कमर टूटेगी। ऐसी किसी भी घटना से लड़ने में पुलिस पूरी तरह सक्षम है। मैं पुलिस के जवानों को बधाई देना चाहूंगा और उम्मीद करता हूं कि वह यही सजकता बरकरार रखेंगे।
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जब हम ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं तो कांग्रेस हमें हिंदू आतंकवादी कहती है। कांग्रेस को ऐसी घटनाओं से सबक लेना चाहिए। ऐसी घटनाओं के कारण ही देश की सुरक्षा खतरे में पड़ती है। मुझे उम्मीद है कि पुलिस इसी तरह सजकता के साथ कार्रवाई करती रहेगी। इस घटना में बहुत सी बातें हैं। अभी ज्यादा बोलना ठीक नहीं है। लेकिन हमने समय रहते बहुत बड़ी वारदात होने से रोका है।
मध्यप्रदेश की सरकार ऐसी बातों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। इस दौरान डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमने केंद्रीय एजेंसियों को भी इसकी सूचना दे दी है। हमने कहा है कि हम भी उस आतंकी से पूछताछ कर रहे हैं। केंद्रीय एजेंसियां भी उसे अपने तरीके से पूछताछ करें, ताकि वह उससे और डिटेल में जानकारी निकाल सके।