
मध्य प्रदेश के अनूपपुर में एसपी के वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य गंभीर घायल है। उसका उपचार किया जा रहा है।
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के वाहन की टक्कर लगने से बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। वहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि अनूपपुर एसपी जितेंद्र सिंह पवार अपने शासकीय वाहन एमपी-65-जेडए-5346 से बैठक में शामिल होने अनूपपुर से रवाना हुए थे। ग्राम बैरीबांध के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार को पुलिस अधीक्षक के वाहन ने ठोकर मार दी। इससे वाहन पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में दाखिल कराया गया है। वहां उसका उपचार जारी है। इस घटना में पुलिस अधीक्षक के वाहन चालक को भी मामूली चोट आई है।
अमरकंटक जा रहे थे एसपी
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार बैठक में शामिल होने के लिए अमरकंटक जा रहे थे। सामने से आ रहे दो पहिया वाहन से उनका वाहन टकरा गया। इसके पश्चात 108 एंबुलेंस वाहन की मदद से घायल को चिकित्सालय में उपचार के लिए दाखिल कराया गया। अभी तक घायल तथा मृतक की पहचान नहीं हुई है।