
MP: सफर-ए-अकीदत अब पूरा होने लगा है। प्रदेश के हाजियों की वापसी का सिलसिला शुरू हो चुका है। करीब सवा महीना अपनों से दूर रहने के बाद वतन पहुंचे हाजी अपनों के बीच खुश भी हैं और अल्लाह का शुक्र भी अदा कर रहे हैं। इस दौरान वे अपने बुजुर्गों के पास पहुंचकर उनकी दुआएं भी हासिल कर रहे हैं।
राजधानी भोपाल की मध्य विधानसभा के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद गत दिनों हज सफर से लौटे हैं। मसूद लोकसभा चुनाव के बाद हज यात्रा पर रवाना हुए थे। वापसी पर उन्होंने अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, करीबियों से मुलाकात की। इस दौरान वे कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री आरिफ अकील से मुलाकात करने भी पहुंचे।
विधायक आतिफ अकील, शाही ओकाफ मेंबर शादाब खान आदि भी इस मौके पर मौजूद थे। इस भावपूर्ण मुलाकात के दौरान आरिफ अकील ने मसूद को दुआएं दीं और उनकी कामयाब पारी का आशीर्वाद दिया।
मुलाकात पर विधायक मसूद ने कहा कि बुजुर्गों की दुआएं, उनका मार्गदर्शन और सहयोग कामयाबी की दलील कही जा सकती है। उन्होंने कहा कि सियासी मुलाकात न होकर यह एक पारिवारिक मिलन का मौका था। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे मौकों को भुनाने की भरपूर कोशिश रहेगी, जब अपने बुजुर्गों के पास सुकून के कुछ पल गुजारे जा सकें।