
Tikamgarh News: जिले के खरगापुर थाना अंतर्गत एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना खरगापुर के प्रभारी पंकज शर्मा ने रविवार की दोपहर जानकारी देते हुए बताया कि खरगापुर पुलिस थाने के अंतर्गत एक गांव आता है, जहां पर 6 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
उन्होंने बताया कि नाबालिग गांव से अपने खेत पर जा रही थी, तभी गांव के ही एक 17 साल के नाबालिग द्वारा दुष्कर्म किया गया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर नाबालिग का मेडिकल चेकअप कराया गया और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में तुरंत घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।