
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 13 भैंसों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी भैंसें तलैया में बैठी हुई थी।
मुरैना में ग्राम पंचायत टेंटरा के गजाधर का पूरा गांव के खेरी वाले हनुमान जी मंदिर के ऊपर बनी तलैया में आकाशीय बिजली गिरने से 13 भैंसों की मौत हो गई। आकाशीय बिजली की आवाज इतनी तेज थी कि ग्रामीण डर गए। जब तक दौड़कर तलैया पर पहुंचे, तब तक भैंसें मर चुकी थी। घटना मंगलवार की है।
बता दें कि मुरैना जिले के टेटरा के गजाधर का पुरा गांव के खेरी वाली हनुमान जी मंदिर के ऊपर एक तलैया बनी है। गांव की भैंसें उस तलैया में जाती थी। घटना वाले दिन भैंसें तलैया के अंदर मौजूद थी। तेज बारिश हो रही थी। उसी दौरान गरज के साथ आकाश में बिजली कड़की और भैंसों के ऊपर गिर गई।
इस घटना से तलैया में मौजूद सभी 13 भैंसें वहीं तड़पकर मर गई। जैसे ही तेज आवाज में बिजली कड़की गांव के लोग घबरा गए। घटना के बाद वे तुरंत तलैया पर पहुंचे और मरी हुई भैंसों को बाहर निकाला।