
चंदन गांव के पास सड़क पार करते समय शादी से लौटते समय युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
चंदन गांव के पास बीती रात सड़क पार कर रहे एक युवक को बाइक सवार ने इस कदर टक्कर मारी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक एक शादी समारोह से लौट रहा था, तभी सड़क पार करते समय ये हादसा हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक साबिर खान पिता हासन खान उमरेठ में रहता है। वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए छिंदवाड़ा आया था। देर रात में घर लौटते समय सड़क पार करने लगा तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक दूर जा गिरा। बुरी तरह जख्मी हो गया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार भी घायल हो गया।
दोस्त की शादी में आया था युवक
बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गया था। जैसे ही दोस्त की मौत की खबर लगी शादी की खुशी मातम में छा गया। मृतक युवक शादीशुदा था।