
एंकर – दमोह जिले के बतियागढ़ ब्लॉक अंतर्गत विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते बटियागढ़ ब्लॉक क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था बदहाल स्थिति में है। तो वहीं क्षेत्र में कई स्कूल शिक्षक विहीन हैं। तो कई स्कूल ऐसे है जहां शिक्षक तो पदस्थ है लेकिन वे पढ़ाई की बजाय अक्सर गपशप करने में मशगूल रहते है। जिसके चलते जहां बच्चों का भविष्य अंधकार मय है, वहीं बच्चों की पढ़ाई को लेकर अभिभावक भी चिंतित हैं।
मामला बटियागढ़ ब्लॉक के सीगोंन गांव के प्रायमरी और मिडिल स्कूल के बुरे हाल है। इसके चलते गांव के बच्चों का भविष्य अंधकारमय है। नवीन माध्यमिक शाला सीगोंन में 56 बच्चे दर्ज हैं लेकिन एक प्रभारी शिक्षक के सहारे तीनों कक्षाएं संचालित हो रही है। जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा पर भी प्रभाव पड़ रहा है।
प्राइमरी स्कूल के हालात भी कुछ इसी तरह के हैं। यहां 58 बच्चे दर्ज हैं, प्राइमरी स्कूल में कुल 2 शिक्षिकाएं पदस्थ हैं। लेकिन विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव साफ तौर पर देखा जा सकता है। विद्यालय में खेल ग्राउंड, और पीने के पानी की सुविधा के साधन नहीं है। तो वही स्कूल में बाउंड्री बॉल ना होने की वजह से सड़क से निकलने वाले वाहनों से भी बच्चों को दुर्घटना का भय बना रहता है
दमोह से दीपेश पाठक