
एंकर – दमोह जिले के पथरिया रेलवे स्टाफ कॉलोनी में इस समय जल संकट से कॉलोनी के लोग परेशान हैं। बीते तीन दिनों से जल सप्लाई नहीं होने से यहां कर्मचारियों की महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी में रहने वाले एक रेल कर्मी की पत्नी नगीना बेगम ने बताया कि 2 दिन से नल नहीं आए। इसके पहले भी नल नहीं आ रहे थे, गंदा पानी आ रहा था जिससे बीमारियों की संभावना बन जाती है। ममता नाम की एक और महिला ने बताया कि जल सप्लाई न होने से परेशानी है। बाजार से पानी खरीदना पड़ रहा है। गंदगी इतनी अधिक है की फर्श में सर्प निकल रहे हैं, जिससे जान का जोखिम बना रहता है। साफ सफाई भी नहीं हो रही। एक और रेल कर्मी की पत्नी ज्योति ने बताया कि दोपहर हो गई है और हम बगैर नहाए बैठे हुए हैं। जब बाजार से पानी खरीद कर लाएंगे, उसके बाद ही हम अपनी दैनिक क्रियाओ को कर पाएंगे। जरा सी खराबी होने पर भी यहां कोई मरम्मत नहीं करता और परेशानी हम लोगों को भुगतनी पड़ती है।
रेलवे स्टेशन पर नहीं 3 माह से पानी
नियमित रूप से रेल का सफर करने वाले और कई लोगों का यह कहना है कि रेलवे स्टेशन पर बीते 3 माह से नलों में पानी नहीं आ रहा। लोग यहां प्यासे रह जाते हैं या फिर मजबूरी में उन्हें कैंटीन से पैसे देकर पानी की बोतल खरीदनी पड़ती है। फरीद खान नाम के युवक ने बताया कि वह करीब तीन माह से देख रहा है कि यहां स्टेशन पर पानी नहीं आ रहा। इस अवस्था को लेकर रेल प्रबंधन के अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है