
एंकर – दमोह जिले के पथरिया मुख्यालय पर गुरुवार को विभागीय निरीक्षण पर पहुंचे दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर से बेलखेड़ी गांव के दर्जनों लोगों ने बिजली कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत की है। इन ग्रामीणों का कहना है कि बीते 6 माह से उनके गांव में बिजली की आंख मिचोली चल रही है। उमस भरी इस गर्मी में रात-रात भर लाइट नहीं रहती, जिससे बच्चों का और बुजुर्गों का समय बड़ी परेशानी में निकलता है। जब भी बिजली कंपनी के अधिकारियों को फोन लगाया जाता है तो वह 33 केवी के फाल्ट की बात कह देते हैं। मरम्मत की जाती है, मेंटेनेंस चलता है, उसके बाद भी जब देखो डब फाल्ट की बात सामने आती है। दिन में दर्जनों बार फाल्ट होता है और बिजली सप्लाई बंद हो जाती है।
ग्रामीणों ने कहा कि 6 माह से एक ही ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई की जा रही है जिससे और अधिक परेशानी होती है लोड भी ठीक नहीं है। यहां के कर्मचारी सभी लोकल हैं, इसलिए उनसे हम कुछ ज्यादा नहीं कह पाते और वह भी स्थानीय होने का नाजायज फायदा उठाते हुए लापरवाही करते हैं, इसलिए इन कर्मचारियों को दूसरे ब्लॉक में भेज कर वहां के कर्मचारियों को यहां पर पदस्थ किया जाना चाहिए।
कलेक्टर ने ग्रामीणों की बात सुनी और उसके बाद उन्हें आश्वासन दिया कि वह अभी बिजली कंपनी के अधिकारियों से चर्चा करेंगे तत्काल ही मौके पर फील्ड ऑफिसर को भेज कर इस बात का पता लगाया जाएगा कि आखिरकार समस्या कहां आ रही है और एक-दो दिन में उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा।
दमोह से दीपेश पाठक