
एंकर – दमोह रेल विभाग के द्वारा तीसरी लाइन को लेकर किए जा रहे कार्य और रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन काम में गड़बड़ी के आरोप लग रहे इस मामले में मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने भी इन निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की बात को स्वीकार किया है। साथ में यह भी कहा है कि वह संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे ताकि कार्रवाई हो सके।
तीसरी लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें ठेकेदार के द्वारा कई तरह की लापरवाही की जा रही है। सांप सीढ़ी की तरह बिठाई गई इन रेल पटरी के दृश्य को देखकर आप खुद इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां ठेकेदार के द्वारा कितनी लापरवाही तरीके से काम किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि रेल विभाग के उन जवाबदारों को भी यह गड़बड़ियां नहीं दिख रही है यहां पर जो भी स्ट्रक्चर तैयार किए गए हैं उनमें दरारें आ गई है, वह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। नालियों में सीधे कंक्रीट भरी जा रही है, लोहे का उपयोग ही नहीं किया जा रहा एल। जब यहां मौजूद ठेकेदार या उनके कर्मचारियों से बात करने का प्रयास किया जाता है तो वह कुछ भी कहने से इनकार कर देते हैं वरिष्ठ अधिकारी मौके पर रहते नहीं है।
रेलवे के निर्माण कार्यों से जुड़ा एक वीडियो जब प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल तक पहुंचा, तो उन्होंने वीडियो देखकर खुद हैरानी जताई। मंत्री पटेल ने कहा की वीडियो में साफ दिख रहा है की गड़बड़ी हुई है। मैं इसकी शिकायत डीआरएम या उससे वरिष्ठ अधिकारियों को करूंगा, ताकि उचित कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि जिन निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की गई है ठेकेदार से निर्माण कार्य को दोबारा कराया जाएगा।