
बिना परमिशन 5G लाइन बचाने वाले ठेकेदार की वाहन और मशीनें जप्त
लाइन बिछाने के दौरान नगर परिषद की पाइपलाइन हुई क्षतिग्रस्त
एंकर – सोमवार को पथरिया में पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली जहां एयरटेल 5G लाइन बिछाने वाले वाहनों को भी जप्त किया गया और तहसीलदार पथरिया दीपा चतुर्वेदी द्वारा जब्त वाहनों को पुलिस थाना पथरिया लाया गया। बता दें कि पथरिया के वार्ड क्रमांक 01 में रजवांस तिराहा के पास एयरटेल की 5G लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था जिससे वहां नगर परिषद की पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई जिस कारण जल सप्लाई भी बाधित हो गई और जल समस्या बनी हुई है।
उक्त पाइपलाइन फूट जाने के बाद जब वार्ड वासियों ने इसका विरोध किया तो पाइपलाइन बिछाने वाले सुपरवाइजर व ठेकेदार भी दबंगतापूर्ण पेश आए, जिस वजह से वार्ड वासियों की शिकायत पर पुलिस प्रशासन की टीम और तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी मौके पर पहुंची जहां उक्त कार्य को रुकवाया गया एवं पाइपलाइन बिछाने में उपयोग होने वाले वाहनों मशीनों को जब्त कर पुलिस थाना पथरिया में रखवाया गया।
बिना परमिशन के चल रहा था 5G लाइन बिछाने का कार्य
बता दें कि यह पूरा एयरटेल 5G लाइन बिछाने का कार्य उक्त ठेकेदार व सुपरवाइजर द्वारा बिना परमिशन के ही किया जा रहा था, जहां मौके पर जब तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी ने जब ठेकेदार से बात की और उनसे परमिशन पूंछी तो उनके पास ना कोई परमिशन मिली ना ही नगर परिषद द्वारा एनओसी भी नहीं ली गई, बिना किसी परमिशन और दस्तावेजों के ही गैर कानूनन तरीके से यह पूरा कार्य कर रहे थे और सड़कों के किनारे भारी गड्ढे खोदकर खोद कर मशीनों का उपयोग कर एयरटेल 5G लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था। वही जानकारी के अनुसार जिले में विधानसभा चुनाव की दौरान आदर्श आचरण संहिता लागू होने के दौरान भी इन्हीं ठेकेदार द्वारा बिना परमिशन के पथरिया के ग्राम सूखा और बिलानी में भी यही कार्य किया गया है।
इनका कहना है
शिकायत प्राप्त हुई थी जब मौके पर जाकर देखा तो एयरटेल 5G लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था उक्त कार्य के दौरान नगर परिषद की नल सप्लाई होने वाली पाइपलाइन भी ठेकेदार द्वारा फोड़ दी गई, और जब उनसे उक्त कार्य के दस्तावेज और परमिशन मांगी तो उनके पास कोई परमिशन और दस्तावेज नहीं पाए गए, बिना परमिशन के ही सड़कों पर गड्ढे खोदकर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था जिस वजह से उक्त कार्य में उपयोग होने वाली मशीनों को जब तक थाने लाया गया है।