
सेवा सहकारी समिति फतेहपुर का मामला
दमोह – किसानों की सुविधा तथा उनको फसल का सही मूल्य मिल सके इसके लिए शासन ने खरीदी केंद्रों के माध्यम से किसानों की सुविधानुसार मूंग खरीदी केंद्र बनाकर उचित मूल्य पर मूंग खरीदी सुनिश्चित की है, इन खरीदी केंद्रों के माध्यम से किसान अपनी उपज को निश्चित मूल्य पर विक्रय कर लाभ कमा सकते हैं,शासन की इस योजना को सहकारी समितियों के माध्यम से उनके समिति प्रबंधक (केंद्र प्रभारी) बनाकर खरीदी की जा रही है जिसमे केंद्र प्रभारियों के द्वारा जमकर धंघली की जा रही है। इस योजना में किसानों के साथ छलावा तथा व्यापारियों से सांठगांठ कर केंद्र प्रभारी भारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं किसान सुनील चौहान,अशोक सींग, लालसिंह,राजेंद्र सिंह ने बताया कि फतेहपुर समिति के हिनोती ग्राम में स्थित शंकर वेयर हाउस में मूंग खरीदी में किसानों से 200 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से अवैध वसूली समिति प्रबंधक कन्हैया लाल चौबे तथा सर्वेयर पूरन लोधी द्वारा खुलेआम की जा रही है,जो किसान पैसा दे देता है उसकी उपज की तौल तुरंत कर दी जाती है और जो अच्छी क्वालिटी की मूंग यहां लाने के बाद पैसा नही देता उसको यहां वहां भटकना पड़ता है । इसी तरह खडेरी के किसान अरविंद जैन ने बताया कि यहां न पानी की व्यवस्था है ना ही बैठने की साथ ही समय पर तुलाई भी नहीं हो रही है किसान दर दर भटकने पर मजबूर है।यहां केंद्र प्रभारी भ्रष्टाचार कर किसानों को ठग रहे हैं , इस केंद्र पर सर्वेयर पूरन सींग लोधी नियुक्त किए गए हैं जो ना तो मूंग का सैंपल लेते हैं ना ही किसी प्रकार का परीक्षण करते हैं जिससे बड़ी मात्रा में व्यापारियों की अमानक मूंग बोरियों में भरकर वेयर हाउस में सांठगांठ कर जमा की जा रही है। इस पूरे खेल में केंद्र प्रभारी और सर्वेयर लाखों रुपयों का भ्रष्टाचार करके शासन को चूना लगा रहे हैं। इस भ्रष्टाचार में सहकारी समितियों की मौन सहमति भी इस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में शामिल हैं। अब देखना यह होगा कि जिले के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में यह मामला आने के बाद क्या कार्यवाही प्रस्तावित की जाती है।
जब इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी इंद्रपाल सिंह से हमने बात की तो उनका कहना था कि आपके द्वारा अवगत कराया गया है तो मैं कल ही जांच टीम भेजकर संबंधित पर कार्यवाही करूंगा।