
एंकर – दमोह में नशा मुक्ति अभियान चलाने वाले भगवती मानव कल्याण संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर दमोह जिले में बिक रही अवैध शराब को बंद करने की मांग की है।
संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि दमोह में पुलिस और प्रशासन के सहयोग से गांव-गांव में अवैध शराब बेची जा रही है। जब भी संगठन के कार्यकर्ता शराब को पकड़ने पुलिस को सूचना देते हैं, तो पुलिस के द्वारा संगठन के कार्यकर्ताओं पर ही झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए जाते हैं। संगठन के लोगों का आरोप यह भी है कि दमोह एसपी भी इस अवैध कारोबार में लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने एक आदेश जारी किया है कि कोई भी थाना प्रभारी संगठन के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर शराब नहीं पकड़ेगा और यदि हम लोग शराब पकड़ते हैं, तो हम पर पुलिस झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है। उनकी मांग है कि एसपी अपने इस आदेश को तत्काल वापस ले।
भगवती मानव कल्याण संगठन राष्ट्रीय महासचिव आरती सिंह ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अभी हम केवल जिले के कार्यकर्ता यहां एकत्रित हुए हैं और यदि इस तरह की तानाशाही चलती रही तो पूरे संभाग के कार्यकर्ता दमोह में आंदोलन करेंगे।