
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
एंकर –दमोह जिला अस्पताल में लापरवाही और मानवता को शर्मशार करने वाली कई खबरें सामने आई हैं पर ये खबर आपको जरूर चौंका देगी और आप कह सकेंगे ये तो वाकई है मौत का अस्पताल,जी हां मौत का अस्पताल…..दरअसल दमोह जिला अस्पताल में 4जुलाई को जिन गर्भवती महिलाओं के सीजर ऑपरेशन हुए उनमें एक दो नहीं सभी को पेशाब रुकने और इन्फेक्शन की शिकायत हुई और एक के बाद एक पांच महिलाओ ने बेकाबू इलाज के बाद दम तोड़ना शुरू कर दिया सिर्फ बीस दिन के भीतर पांचों महिलाओं ने एक–एक कर दम तोड दिया,पांच नवजातों के सिर से मां का आंचल छीन लिया गया,महिलाओं के परिजनो ने जिला अस्पताल पर इलाज में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।आज शव सड़क पर रखा और दोषियों के खिलाफ मुख्यमंत्री से कार्यवाही की मांग की है।दमोह कलेक्टर ने इसे बड़ी लापरवाही मानकर जांच का आश्वासन दिया है और एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट के बाद कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।