
एंकर – दमोह जिला मुख्यालय से 52 किमी सिग्रामपुर 8 किमी दूर निदान जलप्रपात का सौंदर्य बारिश में निखर आया है. घने जंगलों से घिरा हुआ है यह झरना, बरसात में इसकी खूबसूरती.का नजारा देख खिल उठेगा प्रकृति ने बड़े ही खूबसूरत तरीके से नवाजा है. जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं. रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व का सिग्रामपुर निदान वॉटरफॉल (झरना.) अपनी नैसर्गिक सुंदरता से बरबस ही सबका मनमोह लेने वाला वॉटरफॉल है बारिश होते ही इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है हरे-भरे पहाड़ों के बीच इस झरने के पास आकर लोगों को अलग ही सुकून और शांति का आनंद मिलता है बारिश में इसकी खूबसूरती मैं चार चांद लग जाते हैं जिसे निहारने लिए दूर-दूर से सैलानी पहुंचते हैं. सिग्रामपुर से 8 किलोमीटर दूर पर प्रकृति की गोद में हरे–भरे पहाड़ों से घिरा जलप्रपात बारिश होते ही गिरती जलधारा का मनमोहक नजारा सैलानियों से गुलजार हो गया है बारिश में लोगों के लिए पर्यटन का बड़ा केंद्र बन जाता है इसके अलावा इन दिनों ये झरना सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जो भी इस झरने के बारे में जान रहा है जहा प्रकृति की इस अद्भुत छटा को देखने के लिए पहुंच रहा है प्राकृतिक. वादियों में स्थित इस झरने को देखने सिर्फ आसपास के क्षेत्रों के लोग ही नहीं बल्कि जबलपुर कटनी दमोह के लोग पहुंचते है दमोह जिला मुख्यालय से दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे से सिग्रामपुर गांव से 8 किलोमीटर की दूर भैंसाघाट पहाड़ी से मार्ग में यह झरना पड़ता है सिंगौरगढ़ अभ्यारण का निदान जलप्रपात में 168 फ़ीट की ऊँचाई से दूधिया जल धारा गिरती है जो अथाह गहराई में समा जाती सिग्रामपुर रेंजर आश्रय उपाध्याय ने बताया निदान वॉटरफॉल की गिर धारा आज से शुरू हुई जिसके प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो जाएगा पर्यटकों की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर विभाग तटस्थ है और निदान वॉटरफॉल में फारेस्ट अमले की वैसे तो 12 महीने तैनाती रहती है लेकिन बारिश में यहां पर स्टाफ को और बढ़ा दिया जाता है क्योंकि दमोह जिला महाकौशल कटनी जिले तक से यहां पर्यटक पहुंचते हैं
