
सागर जिले के दलित परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी की एंट्री हो गई है। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 12 लोगों की कमेटी भेज कर मामले की पड़ताल की है।
मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई विधानसभा के ग्राम बरोदिया में दलित परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी की एंट्री हो गई है। जहां अभी तक कांग्रेस मामले को लेकर लगातार सरकार को घेर रही थी अब समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 12 लोगों की कमेटी भेज कर मामले की पड़ताल की है। मौके से जांच कर लौट प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राजधानी भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि इस मामले में अभी तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। और उन्होंने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर भी बड़ा आरोप लगाया है की मुख्य आरोपी उनके संरक्षण में बचा हुआ है।
मुख्यमंत्री के जाने के बाद भी आरोपी पर नहीं हुई कार्रवाई
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कहा कि गांव में घटनास्थल पर मुख्यमंत्री के जाने के बाद पुलिस अधिकारियों और मुख्य आरोपियों पर कार्रवाई न किया जाना यह बतलाता है कि वे पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के दबाव में कार्य कर रहे हैं तथा मुख्य आरोपी अंकित सिंह को संरक्षण दे रहे हैं। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रतिनिधि मंडल ने तीनों हत्याओं के मुख्य आरोपी अंकित सिंह पर 302 का मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने, अंजना अहिरवार की हत्या का प्रकरण दर्ज करने,परिवार के बचे हुए सदस्यों को स्थाई सुरक्षा प्रदान करने, सभी मृतक परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा और शासन के आश्वासन के अनुसार तीनों परिवारजनों के एक एक सदस्य को स्थाई नौकरी , अब तक हुई तीनों हत्याओं की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से या सी बी आई से जांच कराने , मृतक नितिन और अंजना की मां को धमकाने वाले सागर के एस एस पी संजीव सिंह को तत्काल बर्खास्त करने, मृतक नितिन और अंजना के भाई विष्णु अहिरवार की हत्या की संभावना को देखते हुए उसे सुरक्षा प्रदान करने तथा उस पर दर्ज सभी फर्जी मुकदमें और जिला बदर की कार्यवाही रद्द करने की मांग की गई।
पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं
प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी, मध्य प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने 24 जुलाई को सागर जिले की खुरई विधानसभा के ग्राम बरोदिया नोनागिर थाना खुरई में दलित परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की घटना, जिसमें पूर्व में दो सदस्य की हत्या एवं वर्तमान में 25 मई, 2024 को परिवार की लड़की अंजना अहिरवार की हत्या की घटना पर पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं करने एवं एफआईआर दर्ज नहीं करने तथा आरोपी को अभी तक चिन्हित नहीं करने की घटना को लेकर पीड़ित परिवार से मिलने एवं जांच हेतु प्रतिनिधि मंडल ने दौरा किया।
यह प्रतिनिधिमंडल इनको भेजा गया था सागर
प्रतिनिधि मंडल में मध्यप्रदेश के सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बादशाह सिंह, समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम एल भारती, मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक डॉ सुनीलम, हमीरपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल पहलवान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरगोविंद चौकसे, प्रदेश प्रमुख महासचिव राजेंद्र कुमार, रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर एवं समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम नरेश सिंह पटेल, लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अजीत यादव, पूर्व प्रवक्ता फुरकान क़ाज़ी, प्रदेश प्रवक्ता शिशुपाल यादव, बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवीर चौधरी (झांसी), समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. प्रीति वर्मा, समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. पुष्पेंद्र अहिरवार शामिल हुए।