
एंकर – दमोह मसीही समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से शालीनतापूर्वक जाकर मिला और विगत वर्षो से बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के द्वारा कुछ हिन्दू संगठनों के माध्यम से दमोह की समाज में मसीही समाज को गलत ठहराने के उद्देश्य से निराधार, झूठे व मनगणंत आरोप लगाए जाकर पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर जो झूठी, बेबुनियाद, मनगणंत शिकायतें की जा रही हैं, उनके विरोध में अपरा शान्तिपूर्ण तरीके से पक्ष रखा.
जिस पर कलेक्टर दमोह व पुलिस अधीक्षक दमोह के द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपके द्वारा जो ज्ञापन में भारतीय संविधान की बात कही गई है, उसका शासन-प्रशासन पूर्ण निरीक्षण करते हुए निष्पक्ष कार्यवाही करेगा तथा आपकी सुरक्षा का शासन-प्रशासन पूरा ध्यान रखेगा