
एंकर – दमोह नगर पालिका क्षेत्र में आने वाली सुभाष कॉलोनी इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी शनिवार सुबह कलेक्टर सुधीर कोचर इस क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंचे उन्होंने बताया कि यहां अतिक्रमण अधिक होने के कारण बारिश में पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पा रही है, जब तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाता यहां व्यवस्थित पानी की निकासी नहीं हो पाएगी। इसलिए कार्य योजना बनाकर अतिक्रमण जरूर हटाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां कुछ दिन पहले बारिश होने से जल भराव की स्थिति बनी थी। उसका मुख्य कारण है कि नालियों की सफाई नहीं हुई। जहां से पानी निकलता है उन पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है इसके अलावा इस क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाके में जहां से पानी बाहर जाता है वहां पर भी निर्माण कार्य, सफाई कार्य की आवश्यकता है, जिसे किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी बताया कि यहां किस तरह से अतिक्रमण किए गए हैं और कहां-कहां के अतिक्रमण हटा दिए जाए तो जल भराव की स्थिति नहीं बनेगी। आपको याद होगा कि करीब एक सप्ताह पहले रात भर वही बारिश के बाद से इस क्षेत्र में करीब तीन से चार फीट पानी भर गया था, जिससे यहां करीब दर्जन भर परिवार के लोगों को नाव से रेस्क्यू किया गया था। हालांकि बारिश थमने के एक-दो घंटे बाद पानी निकल गया था, लेकिन लगातार हुई बारिश के कारण यहां पानी भर गया था और लोगों को काफी परेशानी हुई थी।