
एंकर – दमोह जिला मुख्यालय के कमला नेहरू गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाली दो अलग-अलग गांव की चार छात्राएं लापता हो गई हैं। सोमवार सुबह छात्राएं अपने घर से कॉलेज में किताबें जमा करने की बात कहकर दमोह पहुंची थी, लेकिन वह कॉलेज नहीं पहुंची। शाम तक जब उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने दमोह पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। रात में कॉलेज खुलवाकर सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। अब पुलिस इन छात्राओं को खोजने का प्रयास कर रही है। लापता हुई चार छात्राओं में से तीन एक ही गांव की हैं जिनमें दो सगी बहन हैं और एक छात्रा दूसरे गांव की है।जानकारी के मुताबिक यह चारों छात्राएं इसी साल कॉलेज पहुंची हैं। छात्राएं यात्री बस में सवार होकर हर दिन कॉलेज आया करती थीं और उसी बस से वह वापस अपने घर जाती थी। कॉलेज के प्रिंसिपल पीएल जैन के अनुसार देर रात पुलिस के जरिए सूचना मिली थी, जिसके बाद वो कॉलेज आए थे। चारों गायब हुई छात्राओं को सीसीटीवी कैमरों में चेक किया गया, लेकिन वो उसमें एक भी कॉलेज में नहीं आई। दमोह के सीएसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि चार छात्राएं गायब होने की खबर मिली है। शहर भर के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। गुमशुदगी दर्ज की गई है। गायब छात्राओं की तलाश के लिए टीमें बनाई गई हैं।