
एंकर – दमोह जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बासनी में दूषित पानी पीने से डायरिया फैल गया है। यहां करीब डेढ़ दर्जन लोग बीमार हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल और बांसा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। मामला मंगलवार का है। शाम तक कई लोग एक के बाद एक बीमार होते चले गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला बिगड़ता देख स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची, ताकि लोगों को मौके पर ही बेहतर इलाज किया जा सके। ग्राम पंचायत ने हैंड पंप के आसपास साफ सफाई करवाई है ताकि दूषित पानी हैंडपंप के पास ना भरे और लोग बीमार होने से बचें।
ग्रामीणों ने बताया कि सतधरू डेम से गांव में जल सप्लाई की जाती है। 2 दिन से सप्लाई नहीं हुई थी, इसलिए गांव के लोग हैंडपंप के पानी को पी रहे थे। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि सप्लाई लाइन में जो टंकी से पानी सप्लाई होता है उसमें कीड़े आ रहे थे, लेकिन गांव के बाकी लोग भी उसी पानी को पी रहे हैं। कुछ लोग ही बीमार हुए हैं तो यह नहीं कहा जा सकता की टंकी का पानी दूषित है।
ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक नरेंद्र पटेल ने बताया कि बारिश होने के कारण हैंड पंप के आसपास कीचड़ जमा हो गया था और उसी से पानी दूषित हुआ, जिससे डायरिया फैल गया लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हैंड पंप के आसपास सफाई कर दी गई है ग्राम पंचायत के सरपंच ने बताया कि हैंडपंप का दूषित पानी पीने से लोग बीमार हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल स्थिति सामान्य है। मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा है।