
एंकर – दमोह जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते 5 प्रसूताओ की एक एक कर मौत हो गई थी.
महिलाओं की मौत के बाद जिले में सियासत भी गरमाई जिला कांग्रेस पार्टी ने मृतक महिलाओं के परिजनों के साथ भाजपा कार्यालय के पास धरना दिया और मोहन सरकार में 2 मंत्री,स्थानीय विधायक का इस्तीफा और CMHO और सिविल सर्जन डॉ राकेश नामदेव को हटाने की मांग की थी.जिस मामले में स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल द्वारा एक आदेश जारी करते हुए दमोह सीएमएचओ डॉ सरोजिनी जेम्स बैग को हटाया गया है उनके स्थान पर
डॉ मुकेश जैन को दमोह जिला CMHO बनाया गया है,जबकि पहले आदेश में डॉ राजेश नामदेव को सिविल सर्जन के पद से हटाकर डॉ राकेश राय को सिविल सर्जन का दायित्व सौंपा गया है
